बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना किरदारों को हटकर चुनाव करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी अब तक की सभी फिल्मों में उन्होंने काफी यूनिक किरदार किए हैं और अब वह जल्द ही एक बार फिर कुछ ऐसा ही कारनामा करते पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म अंधाधुन और बधाई हो की शानदार सक्सेस के बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है.
हालांकि फैन्स को इस फिल्म में आयुष्मान के किरदार के बारे में पता नहीं था लेकिन अब ये जानकारी भी सामने आ गई है. खबर है कि फिल्म में आयुष्मान रामलीला की सीता का किरदार निभातेन नजर आएंगे. ड्रीम गर्ल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी और इसके पोस्टर में भी यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आयुष्मान साड़ी पहने और सिर पर पल्लू लिए नजर आ रहे हैं.
फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरूच अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर और शोभा कपूर कर रही हैं. इसका निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. साल 2018 में आयुष्मान ने 2 बैक टू बैक हिट फिल्में दी थी. बधाई हो और अंधाधुन इन दोनों ही फिल्मों के लिए आयुष्मान को खूब सराहना मिली.
हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया, “मैं 17-18 की उम्र में बहुत पुरुषवादी सोच रखता था. मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां महिलाएं आमतौर पर काम (नौकरी या व्यवसाय) नहीं करती हैं. वे हाउस वाइफ्स ही होती हैं. वे परिवार की देखभाल करती हैं. जब मैंने ताहिरा को डेट करना शुरू किया और उसने मुझे बताया कि वह अपने सपने पूरे करना चाहती हैं. तो मैंने कहा कि मैं तुम्हारे लिए पर्याप्त पैसा कमाऊंगा, तुम्हें काम करने की जरूरत नहीं है. उसने कहा- तुम्हारा दिमाग ठीक है? दिक्कत क्या है? मुझे उस वक्त इस बात का अहसास नहीं हुआ.”