फेसबुक पर प्यार और वो तीन बच्चों को छोड़कर बॉर्डर पार चली गई। धर्म बदलकर शादी भी कर ली, लेकिन अब पाकिस्तान ने ‘नापाक’ हरकत कर दी है।
बात हो रही है पंजाब में होशियारपुर के गढ़शंकर की किरण बाला की, जो अब पाकिस्तान जाकर आमना बीबी बन गई है। उसने पाकिस्तान सरकार को वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। जिसे वहां की सरकार ने मान लिया और उसके वीजा की अवधि को 30 दिन के लिए बढ़ा दिया। पता चला है कि पंजा साहिब से लाहौर लौटते समय रावी दरिया के निकट से ही किरण बाला अचानक बस से गायब हो गई थी। वह अपना सामान भी बस में ही छोड़ गई थी।
दूसरी ओर, किरण बाला उर्फ आमना बीबी ने पति मोहम्मद आजम के साथ लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें बताया गया है कि उसने दिल्ली में रहते हुए पहले फेसबुक के माध्यम से लाहौर निवासी मोहम्मद आजम से दोस्ती की थी और अब पाकिस्तान आकर रजामंदी से इस्लाम कबूल करके उसने निकाह भी कर लिया है। इसलिए पाकिस्तान सरकार उसे यहां की नागरिकता दे।
इस सभी के बीच आमना बीबी बनने के बाद उनके पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के वायरल वीडियो ने खुफिया एजेंसियों को सकते में डाल दिया है। इससे उसके ससुर तरसेम सिंह की उस बात को बल मिल रहा है कि कहीं वह आईएसआई की एजेंट तो नहीं बन हुई थी। वीडियो फुटेज में किरन बाला अपने नए पाकिस्तानी पति मोहम्मद आजम के साथ कोर्ट के बाहर खड़ी दिखाई दे रही है।
किरन बाला द्वारा पाकिस्तान में धर्म बदलना और वहीं शादी करने का मामला एसजीपीसी कार्यकारिणी कमेटी में भी चर्चा में है। पता चला है कि जत्थे के साथ जाने के लिए सिफारिश करने वाले श्री हरिमंदिर साहिब के कथित मैनेजर अब विदेश में हैं। एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि मैनेजर ने अब तक कितने लोगों की सिफारिश वीजा लगवाने के लिए की है। जबकि एसजीपीसी के संबंधित हलके के किसी मेंबर ने उसकी सिफारिश नहीं की है। सीधे मैनेजर की ओर से सिफारिश करना भी एजेंसियों को खटक रहा है।