Four Teams Finalised For Playoff In IPL 2019

Four Teams Finalised For Playoff In IPL 2019

ये चार टीमें खेलेंगी IPL 2019 में प्लेऑफ, अब बेहद रोमांचक होंगे आगे के मुकाबले

इंडियन टी-20 लीग में रविवार को सभी ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए। लीग के 56वें मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मेजबान मुंबई ने एकतरफा अंदाज में दिनेश कार्तिक की कोलकाता को हराया।

कोलकाता की हार के साथ ही इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन में प्लेऑफ खेलने के लिए 4 टीमों का फैसला भी हो गया। लीग में जहां चेन्नई, दिल्ली और मुंबई ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली थी वहीं कोलकाता की हार की वजह से हैदराबाद को भी प्लेऑफ में जगह मिल गई।

इस तरह IPL के 12वें सीजन में खिताब के लिए मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगा मुकाबला। अब 7 मई को चेन्नई और मुंबई की टीम खेलेगी पहला क्वालीफायर। वहीं 8 मई को दिल्ली और हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर राउंड में आमने-सामने होंगी।

टीमें मैच खेले रन रेट अंक

मुंबई इंडियंस 14 +0.421 18
चेन्नई सुपर किंग्स 14 +0.131 18
दिल्ली कैपिटल्स 14 +0.044 18
सनराइजर्स हैदराबाद 14 +0.577 12

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *