Chandigarh

High Court And Assembly Including Capital Complex Will Be Illuminated

त्योहारों के सीजन के चलते मार्किट एसोसिएशन ने दुकानों पर दिवाली के मौके पर लड़िया सजा रखी है। वहीं प्रशासन की ओर से भी इंतजाम किए गए है। शहर की कई महत्वपूर्ण बिल्डिंगो को सजाने के लिए भी कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को कैपिटल काम्प्लेक्स समेत हाईकोर्ट व विधानसभा की बिल्डिंगो को देर रात लाइटिंग कर सजाया जा रहा था। यू.टी. प्रशासन के इलेक्ट्रिकल विंग के सुपरिंटेंडेंट रंजीत सिंह एक्सईएन दिनेश टंडन भी मौके पर मुलाजिमों से इन बिल्डिंगो पर लाइटिंग सजा रहे थे। वहीं, त्योहारों एजुकेशन विभाग ने बीते दिनों सैक्टरों में स्थित स्कूलों में पार्किंग की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सड़को पर गाड़िया बेतरतीब तरीके से खड़ी न की जाए और दोनों तरफ से आने वाले अपनी लेन में चलें इसकी व्यवस्था की।

ट्रैफिक पुलिस ने सैक्टर -18 से लेकर सैक्टर-19 व सैक्टर-27 में अस्थायी डिवाइडर लगाए है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक मुलाजिम और होमगार्डो की भी तैनाती की है। सड़क पर किसी गाड़ी को खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है, क्यूंकि ट्रैफिक रश की वजह से पीछे की गाड़िया रुक जाती है। मार्किट एसोसिएशनो ने अपने स्तर पर अंदर की पार्किंग में गाड़िया सिस्टम से खड़ी करने के लिए अतिरिक्त सिक्योरिटी भी तैनात की है। कुछ मार्किटों में दुकानदारों ने एसोसिएशन की तरफ से गिफ्ट भी रखे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *