कुछ विवाद को लेकर पूरे पंजाब में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम बंद कर दिया गया था। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद कंपनी ने फिर से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू कर दिया है। जिसके चलते मोहाली में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने भी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस काम को जल्द पूरा करने के लिए एक टीम बनाई गई है माना जा रहा है कि मोहाली में भी दिसम्बर में ही हाई सिक्योरिटी लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
विभाग ने तय की फीस
संबंधित विभाग द्वारा वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए फीस तय कर दी है। दो पहिया वाहन के लिए 123 रुपए, थ्री-व्हीलर के लिए 167 रुपए और कार के लिए 359 रुपए फीस देनी होगी