4000mAh बैटरी और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Huawei P Smart Z, जानें कीमत
स्मार्टफोन बाजार में Huawei P Smart Z हैंडसेट लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को कुछ ही दिन पहले Amazon Italy की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब इसे Spain और Italy की कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Huawei P Smart Z कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही यह टू टोन फिनिश के साथ आता है। भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
Huawei P Smart Z की कीमत: कंपनी ने Huawei P Smart Z की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ ही दिन पहले जब इसे Amazon Italy की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था तब यूरोप में इसकी कीमत 279.90 यूरो यानी करीब 21,700 रुपये बताई गई थी। वहीं, Huawei P Smart Z की उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसे मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सेफायर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
Huawei P Smart Z के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वही, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.2 है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।