फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग करते हुए मंगलवार को अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई थी। यह खबर आग की तरह मीडिया में फैली और बिग बी के लिए बड़े-बड़े स्टार्स दुआएं मांगने लगे। मुंबई से डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंची। सारे चेकअप के बाद उन्हें स्वस्थ बताया गया।
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया का भी बयान आया और उन्होंने कहा गया कि अब अमित जी ठीक हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। अमिताभ फिलहाल जोधपुर में ही आराम कर रहे हैं। हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे अमिताभ बच्चन की फोटो बताया गया।
साथ ही कहा जाने लगा कि यह फोटो ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के सेट की है। जिसमें अमिताभ बच्चन बहरूपिया बने हुए हैं। लेकिन वायरल हुई यह तस्वीर अमिताभ की नहीं है। इस बात की जानकारी खुद यशराज बैनर ने दी। यह फोटो फेक है।
अब जान लीजिए कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है। दरअसल, यह फोटो लीजेंड्री फोटोग्राफर स्टीव मक्करी ने 1981 में खींची थी। यह फोटोशूट बलूचिस्तान में हुआ था। 30 साल पहले खींची गई यह फोटो सामने आई तो लोग हैरान रह गए।
यह फोटो एक अफगानी रिफ्यूजी की है। इससे पहले भी सेट से अमिताभ बच्चन की कुछ फोटो सामने आ चुकी हैं। इसलिए फैंस को भी यकीन हो गया कि यह फोटो सदी के महानायक की है।