If The Police Arrive At The Right Time The Robbers Get Caught

चंडीगढ़ पुलिस के जवान सही समय पर पहुंच जाते तो पांच लाख रुपए की विदेशी करंसी लूटने वाले बाइक सवार पुलिस की गिरफ्त में होते। लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरने के बावजूद मैं बार-बार पुलिस को फोन करता रहा लेकिन पुलिस सही समय पर नहीं आई। इसी का फायदा उठाकर लुटेरे आसानी से फरार हो गए।

यह आरोप वारदात का शिकार बने मनी एक्सचेंज कर्मी नरेश कुमार ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुलिस पर लगाए हैं। नरेश ने कहा कि लोगों ने भी पुलिस को लूट की सूचना दी थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस करीब 20 मिनट लेट मौके पर पहुंची।

एक लुटेरे ने हैलमेट पहन रखा था

नरेश ने बताया कि बाइक सवार एक लुटेरे ने हैलमेट पहन रखा था जबकि पीछे बैठा युवक बिना हैल्मेट था। युवक का रंग सांवला था और दुबला-पतला था। उसने कहा कि आरोपी उसके सामने आ जाए तो वह आसानी से पहचान लेगा।

छीने हुए बैग में पांच लाख रुपए के डॉलर, मलेशिया रिंगगेंट, यूरो और पाऊंड थे। पुलिस अब नरेश की निशानदेही पर बैग छीनने वाले लुटेरों का स्कैच बनाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *