Ind vs SL

Ind vs SL: श्रीलंका को मात देने के लिए खास तैयार कर रहा है ये भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीश्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ये खिलाड़ी खास तैयारी कर रहा है।

कोलकाता, पीटीआइ। रणजी में लगातार दो बड़ी पारियां खेलने वाले मध्य क्रम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 12वां दोहरा शतक (204 रन) जड़ने के बाद 182 रन की पारी खेलने वाले पुजारा ने लगभग 45 मिनट तक थ्रोडाउन का सामना किया। इस दौरान पुजारा का मजबूत डिफेंस देखने को मिला, जबकि उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ हुक शॉट भी खेले।

टीम के अन्य साथी जहां सीमित ओवरों की सीरीज खेलने में व्यस्त थे, वहीं पुजारा काउंटी में नॉटिंघमशर की ओर से खेले और फिर रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया। पुजारा के अभ्यास पूरा करने के बाद कुलदीप यादव ने थ्रोडाउन का सामना किया। नेट पर अश्विन को भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया, जबकि इस दौरान कम होती रोशनी के बीच टीम के अन्य सदस्य ड्रेसिंग रूम लौट गए थे।

लंका ने अभ्यास सत्र बढ़ाया

पहले टेस्ट से पूर्व श्रीलंका ने मंगलवार को यहां ईडन गार्डेस में अपने अभ्यास सत्र को बढ़ाया। श्रीलंकाई खिलाड़ी नियमित समय से एक घंटा पहले मैदान पर पहुंचे और चार घंटे तक अभ्यास किया। अभ्यास का समय सुबह नौ बजे का था। श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कोच थिलन समरवीरा की निगरानी में एक घंटे पहले ही बल्लेबाजी अभ्यास के लिए पहुंच गई। दिनेश चांदीमल और उनके बल्लेबाजों ने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और चाइनामैन कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों का सामना करने के लिए पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप का अभ्यास किया। अभ्यास सत्र के दौरान समरवीरा ने सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग कुछ बातें कहीं। श्रीलंकाई टीम पहले टेस्ट से आठ दिन पूर्व कोलकाता पहुंच गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *