Indian Cricketers Jersey Numbers

Indian Cricketers Jersey Number Interesting Story

आखिर कैसे तय होता है खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर, वजह बेहद दिलचस्प

विश्व स्तर पर फुटबॉल के बाद क्रिकेट का खेल तेजी से मशहूर हुआ है। यही वजह है कि नए खिलाड़ियों में भी क्रिकेट का क्रेज बढ़ा है। भारत में तो क्रिकेट की दीवानगी किसी से भी नहीं छुपी है और IPL जैसी लीग आने के बाद इसमें और बढ़ोतरी ही हुई है।

हर रोज एक नया खिलाड़ी सामने आता है और अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करता है।

हर क्रिकेटर चाहता है कि वो इंडिया के लिए डेब्यू कर टीम की जर्सी और टोपी पहने। टीम की जर्सी की बात की जाए तो उसके पीछे लिखे नंबर की कहानी दिलचस्प होती है खासकर भारतीय क्रिकेटर्स की क्योंकि यहां हर खिलाड़ी खुद से ही अपनी जर्सी की नंबर चुनता है। ऐसे में आईए जानते हैं टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों की जर्सी नंबर के बारे में।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन की जर्सी का नंबर 10 है। एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया था कि उनके सरनेम में टेन लिखा हुआ है इसलिए उन्होंने अपनी जर्सी के लिए 10 नंबर को चुना।

विराट कोहली

मॉडर्न क्रिकेट के सचिन कहे जाने वाले विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है। इस नंबर के पीछे की कहानी बताते हुए कहा था कि अंडर-19 से खेलते वक्त उन्हें ये नंबर दिया गया था जो उनके लिए लकी साबित हुआ। उन्होंने इसी नंबर के साथ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जीता इसलिए उन्होंने 18 जर्सी को पहनना शुरू कर दिया।

राहुल द्रविड़

क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार के नाम से चर्चित द्रविड़ पहले 5 नंबर की जर्सी पहनते थे लेकिन बाद में उन्होंने 19 नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया था। बतौर द्रविड, “उनकी पत्नी का जन्मदिन 19 को पड़ता है जिसे वो अपने लिए लकी मानते हैं और जर्सी की मदद से उन्हें अपनी पत्नी का जन्मदिन याद रखने में आसानी होती है”।

युवराज सिंह

टीम इंडिया को कई मैच जीताने वाले युवराज की जर्सी का नंबर 12 है. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है। दरअसल, युवराज का जन्म 12 दिसंबर 1981 को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 12 में हुआ था, तो इसी वजह से युवराज 12 नंबर को लकी मानते हुए जर्सी पहनने लगे।

महेंद्र सिंह धोनी

दुनिया के बेस्ट फिनिशर और कप्तान धोनी हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। इसके पीछे का कारण उनका जन्मदिन है। धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को पड़ता है। धोनी की फुटबॉल भी बहुत पसंद है उनके पसंदीदा खिलाड़ी रोनाल्डो की जर्सी का नंबर भी 7 ही है।

रोहित शर्मा

तीन दोहरे शतक लगाने वाले और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित की जर्सी का नंबर है 45। रोहित की माँ ने उनके लिए नंबर चुना था। दरअसल रोहित का लकी नंबर 9 है, लेकिन वो नंबर पहले ही पार्थिव पटेल के पास था और एक टीम के दो खिलाड़ियों का एक ही नंबर नहीं हो सकता है इसलिए रोहित ने माँ की सुझाव पर 4+5= 9 को चुना है।

वीरेंद्र सहवाग

भारत की तरफ से टेस्ट में पहला तीहरा शतक लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज वीरू के जर्सी नंबर की कहानी बेहद दिलचस्प है। वे पहले 44 नंबर की जर्सी के साथ खेलते थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए तो ज्योतिष की सलाह पर 46 नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया। हालांकि यह नंबर भी उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बिना नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलना शुरू कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *