Kalka shimla train

Indian Railway Running Summer Special Train On Kalka Shimla Rail Track

गुड न्यूजः कालका-शिमला रेलमार्ग पर दौड़ेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से और क्या है टाइमिंग

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कालका-शिमला रेलमार्ग पर अंबाला रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यदि सामान्य ट्रेनों में यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रही है तो वह इस स्पेशल ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं, जो नौ मई से 15 जुलाई तक चलेगी। रेल मंडल द्वारा पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नैरो गेज लाइन पर स्पेशल ट्रेन नंबर 52443-44 कालका-शिमला के मध्य दौड़ेगी। ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी कोच, दो चेयर कार, दो जनरल कोच एवं एक एसएलआर कोच होगा।

ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेनों की तरह

कालका रेलवे स्टेशन से यह स्पेशल ट्रेन दोपहर एक बजे चलेगी, जो शाम साढ़े सात बजे शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 52444 शिमला रेलवे स्टेशन से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चलेगी, जो दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बीच मार्ग में ट्रेन समर हिल, जटोक, तारादेवी, शौगी, कंडाघाट, सलोगरा, सोलन, बडौग, धर्मपुर एवं सोनवारा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेनों की तरह ही होगा। सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन को चलाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और यात्री अब रिजर्वेशन भी करवा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *