Pakistan Hockey World Cup

India’s Visa To Pak Hockey Team For World Cup

पाकिस्तानी हॉकी टीम की भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई. पाकिस्तानी हॉकी टीम को भारत का वीजा मिल गया.

भारतीय उच्चायोग ने खिलाड़ियों को वीजा जारी कर दिए. इसके अलावा नए प्रायोजकों ने 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में टीम के खर्च के लिए 90 लाख रुपए भी दे दिए. वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं.

पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सचिव शाहबाज अहमद ने पुष्टि की कि टीम से जुड़े सभी मसले सुलझ गए हैं. मुख्य कोच तौकीर दर और सहायक कोच दानिश कलीम को हालांकि अभी भी वीजा नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, ‘इन दोनों के आवेदन देर से जमा हुए थे, क्योंकि ये हाल ही में टीम से जुड़े हैं, लेकिन भारतीय उच्चायोग ने कहा कि उन्हें जल्दी ही वीजा दिए जाएंगे.’

दो साल पहले वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की जूनियर टीम लखनऊ में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले सकी थी.

शाहबाज ने यह भी बताया कि नए प्रायोजकों ने महासंघ को 90 लाख रुपए जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘इस पैसे से हम सारे बकाया का भुगतान कर देंगे और खिलाड़ियों तथा अधिकारियों को दैनिक भत्तों का अग्रिम भुगतान भी हो जाएगा. हमने हवाई टिकट खरीद लिए हैं और होटल के लिए अग्रिम भुगतान भी कर दिया है.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *