INDvsSL Ticket

INDvsSL: टिकट बिक्री को लेकर हुआ विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस

भारत और श्रीलंका के बीच तेरह दिसंबर को होने वाले वन डे क्रिकेट मैच को लेकर टिकटों की बिक्री के दौरान उस समय विवाद हो गया। जब पीसीए की टिकट खिड़की पर एक महिला पुलिस कर्मी को एक साथ पंद्रह-बीस के करीब टिकट दे दी गई। इसके बाद टिकट काउंटर बंद कर दिया।

जिसके बाद लाइनों में खड़े लोग भड़क गए। उन्होंने तुरंत महिला पुलिस कर्मी को घेर लिया। साथ ही टिकट दिखाने की मांग की है। इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत किया गया। जानकारी के मुुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच 13 फरवरी को मैच होने वाला है।

इसे लेकर सुबह से लोग लाइनों में लग गए थे। महिलाओं वाली लाइन में काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां लगी हुई थी। । लोगों का आरोप जैसे ही अचानक टिकट खिड़की खुली कुछ लोगों को ही टिकट दे दिए। इस दौरान एक महिला पुलिस मुलाजिम लाइन में लगी हुई थी। जिसे करीब पंद्रह से बीस टिकट दे दी गई।

इसके बाद टिकट खिड़की बंद कर दली। वहीं, लोगों ने उक्त महिला पुलिस मुलाजिम को घेर लिया। साथ ही महिला पुलिस मुलाजिमों को कहा कि वह टिकटें दिखाई। महिला पुलिस मुलाजिम का कहना था कि उसके पास करीब तीन-चार टिकट है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस का कहना था कि दोनों पक्ष थाने में चलो। आखिरी में दोनों पक्ष शांत हो गए। हालांकि लोगों ने डीसी से गुहार लगाई है कि पीसीए मैच में होने वाली टिकट बिक्री पर ध्यान दिया जाए। ताकि सभी को आसानी से टिकट मिले। वहीं, टिकटों को लेकर चल रही ब्लैकमेलिंग बंद हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *