यह-कारनामा-करने-वाले-दूसरे-खिलाड़ी-बने-मॉरिस

IPL 10: आईपीएल इतिहास में यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने मॉरिस

IPL 10: आईपीएल इतिहास में यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने मॉरिस

आईपीएल के मौजूदा सीजन में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 14 रनों से मात दी। एक समय दिल्ली ने मैच में केवल 24 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। दिल्ली को इस स्थिति से कगीसो रबाडा और क्रिस मॉरिस की जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी करके उबारा लेकिन ये दोनों दिल्ली को हार से नहीं बचा सके। रबाडा अपने डेब्यू मैच में 44 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन मॉरिस अंत तक नाबाद रहे और 41 गेंद खेलकर 52 रन बनाए।

अर्धशतक जड़ते हुए उनका नाम आईपीएल की रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया। मॉरिस आईपीएल के 10 साल के इतिहास में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। मॉरिस से पहले यह कारनामा हरभजन सिंह ने किया था। हरभजन सिंह ने साल 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए थे।

मॉरिस और रबाडा के बीच हुई 91 रन की साझेदारी आईपीएल में आठवें विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सातवें विकेट की सबसे बड़ी 100 रन की साझेदारी हरभजन सिंह और सुचित के बीच हुई थी । इसी साझेदारी के दौरान हरभजन ने आठवें नंबर पर अर्धशतक जड़ा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *