इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए आठ फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को अपने-अपने प्रमुख खिलाड़ी को रिटेन किया। हालांकि, इस प्रक्रिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको फ्रेंचाइजी का धोखा मिला है, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया। आइये जानते हैं वो कैन खिलाड़ी हैंः-
राशिद खान
अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया गया। राशिद आईपीएल के 10वें सीजीन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते थे। हाल ही में राशिद ने ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में पदार्पण किया और पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने एडिलेट स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया।
रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी आईपीएल के 11वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया गया हैं। अश्विन पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। फिलहाल वो दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर हैं।
क्रिस गेल
अपने बल्ले से रनों की बरसाल करने वाले वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल को बी आईपीएल के इस सीजीन के लिए फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। पिछले सीजन में गेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपील के पिछले सीजन में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। रॉयल चैलेंजर्स ने इस बार विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन किया।
गौतम गंभीर
केकेआर ने आईपीएल के 11वें सीजन के लिए कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन न करके सबको चौका दिया। वहीं, केकेआर ने इस बार सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन किया।
ब्रैंडन मैकुल्लम
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुल्लम को इस आईपीएल के 11वें सीजन फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया गया। मैकुल्लम पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खले थे।