टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि 11वें सीजन में पंजाब की टीम अभी तक की सबसे बेहतरीन टीम है। किंग्स इलेवन पंजाब में इस साल कई नए चेहरों को जगह दी गई है।
बता दें कि पंजाब ने आईपीएल नीलामी से पहले सिर्फ अक्षर पटेल को ही रिटेन किया था। नीलामी में पंजाब ने मोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को दोबारा अपने साथ जोड़ा है।
इसके अलावा पंजाब के पूर्व कप्तान युवराज सिंह की भी इस सीजन में घर वापसी हुई है। जबकि कैरीबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को भी इस बार पंजाब से खेलने का मौका मिला है।
वहीं टीम में युवी और गेल की मौजूदगी से वीरेंद्र सहवाग काफी आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह अच्छी बात है कि यह दोनों खिलाड़ी बेस प्राइज में आए। दूसरी टीम उन पर करोड़ों रुपए लगा सकती थीं। अगर यह दोनों खिलाड़ी मिलकर हमें 3-4 मैच भी जीता देते हैं तो हमारा पूरा पैसा वसूल हो जाएगा।’
गौरतलब है कि सात अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल सीजन-11 में दो साल बाद राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी दिग्गज टीमों की भी वापसी हो रही है। ऐसे में इन दोनों टीमों की वापसी के बाद मैदान पर खिलाड़ियों के बीच महाघमासान देखने को मिलेगा।