Ipl 2018

IPL 2018: धोनी को लग रहे झटके पर झटके, जाधव के बाद अब ये मैच विनर मुकाबलों से बाहर

2 साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स वैसे तो अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर शानदार लय में नजर आ रही है। मगर यह भी सच है कि रोजाना ‘धोनी सेना’ के लिए एक बुरी खबर आ ही जाती है। पहले केदार जाधव का टूर्नामेंट से बाहर होना फिर चेन्नई से सारे मैच पुणे शिफ्ट हो जाना और अब ये खबर…

अब खबर है कि टीम के मजबूत साथी सुरेश रैना घायल हैं तथा अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी पिंडली में चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक, रैना को रिकवर होने में दस दिन का वक्त लग सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी जो केकेआर के खिलाफ मैच में और गहरा गई।

टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी रैना अब पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच नहीं खेल पाएंगे। दोनों ही मैचों में बिना कोई खास प्रदर्शन किए इस तरह बाहर हो जाना उनके फैंस को अच्छा नहीं लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *