आईपीएल सीजन-11 में प्लेऑफ के लिए शीर्ष चार टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। हैदराबाद सनराइजर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद केकेआर और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-11 के प्लेऑफ का टिकट मिल चुका है। इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में एक बेहद शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुल 11 में से 9 सीजन खेले हैं और अब तक खेले सभी सीजन में टीम ने प्लेऑफ सफलतापूर्वक एंट्री की है।
आईपीएल के नौ सीजन खेलने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को चार बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इसके एक-एक बार केकेआर और राजस्थान रॉयल्स से उसे हार मिली है, जबकि दो बार मुंबई इंडियंस ने हराया है।
इसके अलावा आईपीएल का तीसरा और चौथा सीजन जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को इस सीजन में खिताबी जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इस सीजन में चेन्नई 14 में से 9 मुकाबले जीतने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
वहीं सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 7 गेंदों में नाबाद 16 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 4000 रन भी पूरे कर लिए। सात नंबर की जर्सी पहनने वाला ये धुरंधर कप्तान आईपीएल इतिहास में ये आंकड़ा छूने वाला सातवां खिलाड़ी बन गया है।