Virat Kohli Fined 12 Lakhs

IPL 2018 Virat Kohli Fined 12 Lakhs For Slow Over Rate

स्लो ओवर-रेट के कारण विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

आईपीएल के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर-रेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की ओर से जारी बया के मुताबिक, ‘चूंकि उनकी टीम ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत पहली बार स्लो ओवर-रेट के नियम का उल्लंघन किया है, इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।’

आईपीएल के इस सीजन में कोहली तीसरे कप्तान हैं, जिन पर स्लो ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। उनसे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर स्लो ओवर-रेट के नियम का उल्लंघन करने के कारण 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगा चुका है।

दोबारा गलती पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगने की आशंका

बेंगलुरु ने शनिवार रात मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया। उसने लगातार 6 मैच हारने के बाद यह जीत हासिल की है। आईपीएल के बयान के मुताबिक, विराट यदि आगे होने वाले मुकाबलों में स्लो ओवर-रेट बरकरार रखते हैं तो उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगने के साथ जुर्माने की राशि में भी इजाफा हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *