Jab We Met

Jab We Met फिर से, शाहिद तैयार, कौन लेगा करीना की जगह

काफ़ी पहले शाहिद कपूर ने कहा था कि अगर कभी जब वी मेट का सीक्वल बना तो “ये” करीना कपूर वाले रोल के लिए परफेक्ट च्वॉयस हो सकती हैं।

मुंबई। अभी दो महीने पहले ही दस साल पूरे करने वाली हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक जब वी मेट , शाहिद और कपूर कपूर की यादगार परफॉर्मेंस के लिए याद रखी जाती है। फिल्म का अब सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है।

ख़बर है कि निर्देशक इम्तियाज़ अली ने जब वी मेट का सीक्वल बनाने का फैसला किया है। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर से बात की गई थी और बताते हैं कि उन्होंने हां कर दी है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और जब वी मेट का सीक्वल अगले साल अप्रैल में फ्लोर पर जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ये भी नहीं पता है कि फिल्म में हीरोइन का रोल कौन करेगा। काफ़ी पहले शाहिद कपूर ने कहा था कि अगर कभी जब वी मेट का सीक्वल बना तो आलिया भट्ट , करीना कपूर वाले रोल के लिए परफेक्ट च्वॉयस हो सकती हैं। हाल ही में पीटीआई के साथ इंटरव्यू में इम्तियाज़ अली ने कहा था कि यह उनकी ज़िन्दगी की सबसे स्पेशल फ़िल्म है और उनके दिल के बेहद करीब है। आज 10 साल बाद भी लोग इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के फैन्स हैं और मुझे डर है कि अगर मैंने इसमें लाने वाले बदलाव को ज़ाहिर किया तो मुझे बहुत मार पड़ेगी। मगर, हां यह सच है कि मैं इसमें अब भी बहुत सारे बदलाव लाना चाहता हूं।” बदलाव क्या होंगे और इस बार कहानी क्या होगी , ये अभी ज़ाहिर होना है।

साल 2007 में आई जब वी मेट में शाहिद कपूर ने आदित्य कश्यप नाम के इंटेंस बिज़नेसमैन प्रेमी का और करीना कपूर ने बड़बोली गीत ढिल्लन का। तमिल में ये फिल्म कंदन कधलाई के नाम से बन चुकी है। जब वी मेट ने बॉक्स ऑफ़िस पर 30 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *