JEE मेन के टॉप 100 में ट्राइसिटी के चार होनहार, शशीज को 39वां रैंक
जेईई मेन के नतीजे में ट्राइसिटी के तीन छात्रों ने टॉप- 100 में अपनी जगह बनाई है। जबकि एक को 340 वां रैंक मिला है। खास बात है कि टॉप चार में तीन छात्र शामिल हैं।
शशीज गुप्ता ने ऑल इंडिया में 31 वां रेंक हासिल कर ट्राइसिटी में टॉप किया है। शशीज ने 360 में से 330 नंबर प्राप्त किए।
दूसरे और ऑल इंडिया रैंक में 39 वां स्थान पाने वाले रूशिल को भी 330 अंक मिले हैं लेकिन प्वाइंट्स के फर्क के कारण उसका रैंक नीचे आया। वहीं ट्राइसिटी में तीसरे नंबर पर रहने वाले पंचकूला निवासी सर्वेश महतानी को ऑल इंडिया में 55 वां रैंक मिला है, जबकि चंडीगढ़ केवधव अग्रवाल ने ऑल इंडिया में 75वां रेंक पर कब्जा किया और ट्राइसिटी में चौथे नंबर पर रहे।
अब आगे क्या
सफल विद्यार्थी अब एडवांस एग्जाम की तैयारी में जुट गए हैं। इसे पास करने वाले बच्चों को आईआईटी की करीब साढ़े पांच हजार सीट (जनरल केटेगरी) में दाखिला मिलेगा। वहीं मेन्स पास करने वाले बच्चे एनआईटी में दाखिले के लिए योग्य होंगे।