Kartarpur Corridor

Kartarpur Corridor Proposal-Pass In Punjab-Assembly Session

पंजाब विधानसभा में करतारपुर की जमीन भारत में शामिल करने को लेकर प्रस्ताव पूर्ण सहमति के साथ पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि करतारपुर सहित गुरुद्वारा साहिब की जमीन को भारत में शामिल किया जाना चाहिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन ने भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये कॉरिडोर दोनों देशों के बीच में ब्रिज ऑफ पीस का काम करेगा। वहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि करतारपुर साहिब के गुरुद्वारे वाली जमीन लेने के बदले में पाकिस्तान को उतना ही हिस्सा जमीन देने की बात केंद्र सरकार से की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान और भारत में डेरा बाबा नानक व करतारपुर कॉरीडोर को लेकर सहमती हुर्इ है और दोनों ही स्थानों पर कॉरीडोर के निर्माण के नींव पत्थर रख दिए गए है। इस मसले को लेकर पंजाब में क्रेडिट वॉर छिड़ गया था , जो कि अभी पूरी तरफ से थमा ही नहीं है और अब प्रस्ताव पारित होने के बाद एक नर्इ चर्चा का जन्म हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *