विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आगामी आईपीएल के लिए कप्तान जबकि रॉबिन उथप्पा को उप-कप्तान बनाया है। कार्तिक ने कहा कि वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बराबरी करना चाहेंगे और आगे आकर टीम का नेतृत्व करना पसंद करेंगे।
कार्तिक ने पत्रकारों से कहा, ‘विराट कोहली ऐसे कप्तान हैं जो एक्शन के साथ टीम का नेतृत्व करते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से साबित करते हैं। यही वह चीज है, जिसकी मैं बराबरी करने की कोशिश करूंगा। मैं बोलने से बेहतर मिसाल बनकर टीम का नेतृत्व करना पसंद करूंगा। मैं मैदान में जाकर रन बनाकर या फिर अन्य तरीकों से अपनी टीम का नेतृत्व करने की कोशिश करूंगा।’
कार्तिक ने साथ ही कहा कि भले ही वह आक्रामक नजर नहीं आए, लेकिन उनके अंदर आक्रमकता है, जिसे वह नेतृत्व करने के दौरान बदलना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, ‘आक्रामक कप्तान की बात की जाए तो मैं नेचर से आक्रामक नहीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मेरे अंदर आक्रमकता नहीं। मैच खेलने के दौरान मैं उनमें से एक हूं जो बोलता नहीं, लेकिन अपना काम करना पसंद करता हूं। कई जगहों पर मैं आक्रमकता भी दिखा देता हूं।’
इसके अलावा KKR के उप- कप्तान रॉबिन उथप्पा के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, ‘रॉबिन उथप्पा 2014 से केकेआर के नियमित सदस्य हैं। उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है।’