Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar Will Donate 1 Crore Rupee To Indian Army Post The Pulwama Terror Attack

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए हर किसी ने संवेदना व्यक्त की । आर्थिक तौर पर भी पूरे देश ने मदद करने की कोशिश की । इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पीछे नहीं रहे । अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, कैलाश खेर, सलमान खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स ने भारतीय सेना और शहीदों के परिवार को करोड़ों रुपए दान किए ।

अब लता मंगेशकर ने भी भारतीय सेना की मदद करने की घोषणा की है । महाराष्ट्र टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने कहा कि वो 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रुपए दान करेंगी ।

लता कहती हैं, ‘पिछले दिनों मेरे जन्मदिन पर मैंने लोगों से अपील की थी कि वे मुझे तोहफे और फूल भेजने के बजाय इसे जवानों को दे दें । लोगों ने मेरी अपील को सकारात्मक रूप से लिया था । आज भी मैं यही अपील कर रही हूं ।’ बता दें कि लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी थी ।

उन्होंने लिखा था, ‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूँ। इस हमले में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। इन सभी वीरों के परिवारों के दुःख में मैं शामिल हूं।’

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है । मंगलवार सुबह भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के बेस कैंप पर एयर स्ट्राइक की । भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया। खबरों की मानें तो वायुसेना के विमान ने आतंकी कैंप पर एक हजार किलोग्राम के बम गिराए थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *