चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से प्लास्टिक के प्रयोग पर लगाए गई पाबंदी के बाद मैकडोनाल्ड ने भी अपनी ब्रांचों में इसे बैन कर दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य वातावरण को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाना है।
मैकडोनाल्ड की तरफ से अब ग्राहकों को कोल्ड ड्रिंक ओपन गिलास में दी जा रही है। पहले उनकी तरफ से ग्रहाकों को कोल्ड ड्रिंक स्ट्रा वाले गिलास में दी जाती थी। इसी कारण जागरूकता की कमी के कारण ग्रहाकों द्वारा स्ट्रा वाले गिलास की मांग की जा रही है। पर मैकडोनाल्ड के स्टाफ की तरफ से ग्राहकों को प्लास्टिक पर लगे बैन तथा इससे होने वाले नुकसान संबंधी जागरूक करके उक्त गिलास देने से इंकार किया जा रहा है।