रणवीर-दीपिका की शादी के लिए चंडीगढ़ से ड्रेस डिजाइनिंग की शिक्षा ले चुके मोहम्मद मजहर ने लेयर्ड ट्यूनिक को डिजाइन किया है। ये ड्रेस दीपिका अपने संगीत या अन्य फंक्शन में पहनेंगी। वीरवार को डिजाइनर मोहम्मद मजहर आइनिफ्ड में अपनी कलेक्शन धोबीघाट को प्रस्तुत करने पहुंचे। लैकमे फैशन वीक में इस वर्ष इसे मजहर ने प्रस्तुत किया था, जिसको काफी सराहा गया। मोहम्मद ने कहा कि मेरे लिए वो लोग बहुत जरूरी हैं, जिन्होंने पूरी जिंदगी कपड़ों से जुड़े काम में लगाई। मसलन, धोबी, जो सारा दिन कपड़ों से घिरे रहते हैं, और जिन्हें कभी कोई इज्जत नहीं देता। ऐसे में मैंने उन्हीं को देखते हुए अपनी कलेक्शन का नाम रखा। जिसमें उनके द्वारा पहने जाने वाले वस्त्रों को अपनी सोच के अनुसार प्रस्तुत किया। स्किल डेवलपमेट से कारीगरों को मदद नहीं मिली
मजहर ने कहा कि उन्हें धोबीघाट कलेक्शन के लिए प्रेरणा अपने घर में काम करने वाली एक अम्मा से मिली। जो कपड़े धोती थी, मगर उम्र के अनुसार उन्होंने ये काम बंद कर दिया, अब वो डाइंग का काम करती हैं। ऐसे में मैं सहारनपुर और मुंबई के धोबीघाट गया, जहां जाकर वहां के धोबियों से प्रेरणा मिली। दरअसल, मैंने कुछ देर नेशनल इंप्लाइटमेट स्कीम के लिए कार्य किया। जहां स्किल इंडिया के लिए कार्य किया, मगर देखा कि स्किल इंडिया से जुड़े पुराने क्राफ्ट के लोगों को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा, ऐसे में अपनी कलेक्शन में खुद ही काम करना शुरू किया। कई सेलिब्रिटीज के लिए कर चुके हैं डिजाइन
मजहर ने कहा कि उन्हें धोबीघाट कलेक्शन के लिए प्रेरणा अपने घर में काम करने वाली एक अम्मा से मिली। जो कपड़े धोती थी, मगर उम्र के अनुसार उन्होंने ये काम बंद कर दिया, अब वो डाइंग का काम करती हैं। ऐसे में मैं सहारनपुर और मुंबई के धोबीघाट गया, जहां जाकर वहां के धोबियों से प्रेरणा मिली। दरअसल, मैंने कुछ देर नेशनल इंप्लाइटमेट स्कीम के लिए कार्य किया। जहां स्किल इंडिया के लिए कार्य किया, मगर देखा कि स्किल इंडिया से जुड़े पुराने क्राफ्ट के लोगों को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा, ऐसे में अपनी कलेक्शन में खुद ही काम करना शुरू किया। कई सेलिब्रिटीज के लिए कर चुके हैं डिजाइन
मजहर ने कई फिल्मों के लिए ड्रेस डिजाइन की है, बोले कि फिल्म में काम करने से आपको एक अलग पहचान मिलती है। आलिया भट्टं, अनुष्का शर्मा और कई अभिनेत्रियों के साथ कार्य करने के बाद आपको एक पहचान मिलती है। मगर फिर भी मुझे अपनी कलेक्शन को कैटवॉक के साथ प्रदर्शित करने में खुशी मिलती है। इन दिनों मैं कढ़ाई वर्क पर अपनी नई कलेक्शन को पेश कर रहा हूं।