बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी की शादी के बाद नीता अंबानी श्री हरमंदिर साहिब में नजर आईं। यहां वे ऐसे अंदाज में दिखीं कि सभी देखते ही रह गए।
पीसीए स्टेडियम मोहाली में शनिवार को मुंबई की टीम और पंजाब की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। अपनी टीम को चीयर करने के लिए नीता अंबानी भी आईं, लेकिन उससे पहले वे पंजाब के अमृतसर जिले में गईं।
यहां नीता अंबानी ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका और अरदास की। साथ ही गुरु साहिबान का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान नीता अंबानी सिर पर पल्ला लिए और हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए नजर आईं।
जानकारी के मुताबिक, नीता अंबानी ने कड़ाह प्रसाद लिया और गुरुघर गईं। श्री हरिमंदिर साहिब की पवित्र परिक्रमा में बैठकर गुरबाणी का श्रवण किया। उसके बाद उन्होंने लंगर हॉल में जाकर सेवा भी की।
नीता अंबानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कि वे इस जिंदगी के लिए रब का शुक्रिया करने आई हैं। हाल ही में उनके बेटे और बेटी की शादी हुई। अब टी20 लीग में उनकी टीम प्रदर्शन कर रही है, तो जीत की दरकार है ही।