अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो जल्द ही शहर के लगभग 2.20 लाख उपभोक्ताओं को बिजली कट की जानकारी समय से पहले ही मिल जाएगी। यू.टी. के इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट ने आऊटेज मैनेजमेंट सिस्टम को चंडीगढ़ में लागू करने की तैयारी कर ली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह सिस्टम पूरी तरह से हाईटेक होगा। इसके जरिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंज्यूमर्स को अब अपने मोबाइल में ही बिजली के घोषित और अघोषित कट की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसके अनुसार कंज्यूमर्स अपने हिसाब से आने वाले दिन का शैड्यूल फिक्स कर सकेंगे।
बिजली विभाग इस सिस्टम के लिए एक वेबसाइट तैयार करेगा। इसके अतिरिक्त मोबाइल एप्लिकेशन भी तैयार किया जाएगा, जिसमें यह पूरी डिटेल कंज्यूमर्स तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यह काम कब तक कंप्लीट होगा, लेकिन हाल ही में विभाग की ओर ज्वाइंट इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (जे.ई.आर.सी.) के सामने यह जानकारी सब्मिट कराई है कि चंडीगढ़ में जल्द ही ‘ऊर्जा मित्र’ स्कीम के तहत आउटेज मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाएगा।
ऊर्जा मित्रा स्कीम में ये
– एस.एम.एस./ई-मेल/पुश नोटिफिकेशन के जरिए मोबाइल फोन में बिजली कट की तारीख और समय की जानकारी देनी होगी।
– सिटीजन डैशबोर्ड और वैब पोर्टल में भी यह सूचना समय से पहुंचानी होगी।
– फील्ड स्टाफ, ए.ई. और जे.ई. से बिजली कट की पूरी जानकारी मांगनी होगी।
– डिस्कॉम के वैब पोर्टल में भी यह सूचना देनी होगी।
– पॉवर कट को बढ़ाने, कैंसिल करने और री-शैडयूल करने की भी सुविधा होनी चाहिए।
आज शहर में यहां लगेंगे कट
सैक्टर-25, पी.जी.आई., पंजाब यूनिवर्सिटी, खुड्डा लहौरा गांव, खुड्डा जस्सू, धनास गांव, अमन-चमन कॉलोनी और अंबेडकर कॉलोनी में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कट लगेगा। जबकि सैक्टर-5, 6, 8, 32, 34, 39, 46, पिपलीवाला टाऊन, माड़ीवाला टाऊन, शांतिनगर, दर्शनी बाग, बैंक कॉलोनी, डेरा साहिब, ओल्ड रोपड़ रोड, मनीमाजरा की मोटर मार्कीट, शिवालिक इंक्लेव के कमर्शियल और रेजिडैंशियल एरिया में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
आई.पी.डी.एस. स्कीम के तहत खर्च होंगे 27 करोड़
बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के लिए डिपार्टमैंट कई अन्य स्कीम्स पर काम कर रहा है। इसके लिए डिपार्टमैंट ने इंटीग्रेटिड पॉवर डेवलपमैंट स्कीम (आई.पी.डी.एस.) को भी चंडीगढ़ में लागू करने का दावा किया है। इस स्कीम के तहत लगभग 27.73 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए जाएंगे। डिपार्टमैंट का कहना है कि इस स्कीम से बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।
एनर्जी रिक्वायरमैंट के लिए होगी स्टडी
शहर में रिन्यूअबल पॉवर को प्रोमोट करने के लिए डिपार्टमैंट ने सोलर पॉवर की अधिक खरीद का फैसला लिया है। इसके लिए विभिन्न जगहों पर लगे सोलर फोटोवॉल्टिक प्रोजैक्ट्स की मदद ली जाएगी। इसके अतिरिक्त शहर को 100 प्रतिशत रिन्यूअबल एनर्जी से सशक्त बनाने पर भी फोकस है। जिसके लिए जल्द ही डिपार्टमैंट एक स्टडी करवाने जा रहा है। विभाग का कहना है कि इसके लिए कंसल्टेंट अप्वाइंट किया जाएगा, जिसे फाइनल करने के लिए टैंडर जारी कर दिया गया है।