Panjab University Girls Win 24×7 Hostel Entry, With 11 Pm Rider

पी.यू. के लड़के व लड़कियां अब रात को 11 बजे के बाद भी रजिस्टर में एंट्री कर बाहर आ-जा सकेंगे। पी.यू. के लड़के व लड़कियां अब रात को 11 बजे के बाद भी रजिस्टर में एंट्री कर बाहर आ-जा सकेंगे। एंट्री करने के लिए स्टूडैंट के लिए एक रजिस्टर ही मैंटेन होगा। जबकि 11 बजे तक हॉस्टलों में आने-जाने के लिए रजिस्टर में किसी एंट्री की जरूरत नहीं होगी।

यह फैसला शनिवार को पी.यू. की सीनेट की बैठक में लिया गया। साथ ही सीनेट में रात 11 बजे के बाद हॉस्टल में आने वाली लड़कियों और लड़कों के लेट आने पर उन पर कोई फाइन नहीं होगा। इस मुद्दे पर लंबी सीनेट की बैठक में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटे लंबी बहस चली।

बायोमीट्रिक का प्रयोग होना चाहिए : टंडन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि कुछ लोग दूसरों के लिए क्रांतिकारी नियम बनाते हैं लेकिन उनके खुद के घर के भी अपने नियम होते हैं। टंडन ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के बाहर पढऩे के लिए चिंतित होते हैं कि हॉस्टलों में या पी.जी. में रहने पर वह समय से वहां आएंगे या नहीं। आजकल तो एकऐप्प आई है जिस पर से अभिभावक अपने बच्चे की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टूडैंट की अन्य मांगें भी हैं, उन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है सिर्फ  24 घंटे हॉस्टलों के खुले रहने पर लगातार चर्चा हो रही है इसलिए यह मांग ऐसी है जिसमें अभिभावकों को शामिल किया जाना चाहिए। अभिभावक लड़कियों के लिए नहीं लड़कों के लिए भी ङ्क्षचतित होते हैं और बायोमीट्रिक जैसी टैक्नोलाजी का प्रयोग किया जाना चाहिए।

यह बनी है कमेटी :

सीनेटर की कमेटी बनी है। इसके चेयरमैन प्रो. नवदीप गोयल होंगे। इनके अलावा भाजपा नेता सतपाल जैन, प्रो. गोस्वामी, प्रो. पैम, प्रो. आमिर सुलताना, स्टूडैट काऊंसिल के सदस्य व ऑफिस बैरियर भी शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *