PGI-News

PGI में महिला सफाई कर्मी ने फिनाइल पीकर की आत्महत्या की कोशिश

पी.जी.आई. में कांट्रैक्ट पर कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी कर्मवीरी ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार नेहरू अस्पताल के सी.एल.आर. एक्सटैंशन वार्ड में तैनात 50 वर्षीय कर्मवीरी 2.50 बजे ड्यूटी पर आई थी, इसी दौरान वार्ड इंचार्ज तेजेंद्र कौर ने उसके साथ बदतमीजी की व उसे काम पर रखने से मना कर दिया, जब महिला कर्मी ने इसकी वजह पूछी तो तेजेंद्र कौर और वहां मौजूद एक और महिला सफाई कर्मचारी मुकेश ने उसको कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की। जिसके बाद कर्मवीरी ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। कर्मवीरी पी.जी.आई. एमरजैंसी में एडमिट है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


कई बार किया जा चुका है प्रताडि़त

कर्मवीरी का आरोप है कि वार्ड इंचार्ज तेजेंद्र कौर व मुकेश इससे पहले भी कई बार उसके साथ बदसलूकी कर चुकी है। वार्ड इंचार्ज के घर पर मुकेश काम करती है ऐसे में वार्ड इंचार्ज हमेशा उसका पक्ष लेती है। पिछले कई दिनों से उसे ज्यादा परेशान किया जा रहा था। जिसे देखते हुए उसने ठेकेदार और सुपरवाइजर से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *