PGI में स्वाइन फ्लू से बच्चे ने तोड़ा दम, अब तक 18 से ज्यादा केस कंफर्म
स्वाइन फ्लू का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है। पीजीआई में फरीदकोट के डेढ़ वर्षीय एक बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। बुखार के बाद बच्चे को पीजीआई में दाखिल कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया है। सूत्रों ने बताया कि इस रीजन में अब तक 18 से ज्यादा केस स्वाइन फ्लू के कंफर्म हो चुके हैं।
इसमें पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के पेशेंट शामिल हैं। चंडीगढ़ का एक भी केस नहीं आया है। दो दिन पहले ही जीएमसीएच 32 में भी कालका के एक मरीज ने दम तोड़ा था। उसके बाद जांच की गई तो पता चला कि मरीज हिमाचल के एक गांव का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग हैरान हैं कि आखिर 40 डिग्री पर स्वाइन फ्लू के केस कैसे आ रहे हैं।