PGI जाने वालों के लिए जरुरी खबर, ट्रामा सेंटर और न्यू ओपीडी इस जगह हो रहा है शिफ्ट
सारंगपुर में पीजीआई के विस्तार के लिए 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यहां किस प्रकार की सेवाएं शुरू की जानी चाहिए। आज इसे लेकर पीजीआई प्रशासन की बैठक बुलाई गई। पीजीआई डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने बुधवार को अस्पताल के फैकल्टी मैंबर्स से बैठक की । पीजीआई में रोजाना 10 हजार के करीब मरीज न्यू ओपीडी में चेकअप के लिए आ रहे हैं।
पीजीआई में मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए ट्रामा सेंटर और न्यू ओपीडी को सांरगपुर में शिफ्ट करने का फैसला किया गया है। मीटिंग में जहां ट्रॉमा और न्यू ओपीडी को शिफ्ट करने की बात कही गई।
वहीं कुछ फैकल्टी मेंबर्स ने कहा कि इन विभागों के साथ साथ कुछ स्पेशलाइजड विभाग व ट्रांसप्लांट वाले विभागों को भी सारंगपुर में शिफ्ट करने की जरुरत है। क्योंकि इन विभागों में अलग से एरिया व ऑपरेशन थियटेर की जरूरत पड़ती है ऐसे में इन्हें अलग से अगर जगह मिल जाए तो यह विभाग और अच्छा काम कर पाएंगे।