जब किंग खान ने कहा, चलो मतदान करने, पीएम मोदी ने किया ट्वीट ‘शानदार कोशिश शाहरुख खान’
शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मतदाताओं को वोट के लिए जागरुक करने वाली अपील के जवाब में एक वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने एक स्पेशल वीडियो बनाकर लोगों से वोट डालने का आग्रह किया। शाहरुख की इस वीडियो पर अब पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहरुख खान को ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए इस गाने की तारीफ की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- शानदार कोशिश शाहरुख खान। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत की जनता खासकर पहली बार वोटर आपकी अपील जरूर सुनेंगे और भारी संख्या में वोट देंगे।
अपनी इस वीडियो में शाहरुख खान खुद गाना गाते नजर आ रहे हैं। गाने का नाम है चलो मतदान। इस गाने को तनिष्क बाग्ची और अब्बी वायरल ने लिखा है।
गाना गाकर शाहरुख खान मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी ऊंगली में मतदान वाली नीली स्याही लगवा रहे हैं। वह गाने में कह रहे हैं कि अब कोई शिकायत, कोई बहाना नहीं। अब बढ़ना है आगे और देश को बढ़ाना।
शाहरुख ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में…आप मत होना वोट करने में। वोटिंग केवल हमारा अधिकार नहीं है बल्कि ये हमारी शक्ति भी है।’