natural gas

Pm Modi To Launch Natural Gas Project In 3 Cities Of Punjab

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजैक्ट के तहत पंजाब के 3 शहरों में 22 नवम्बर को प्रोजैक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। पंजाब के लिए प्रोजैक्ट के तहत साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला (पहले से ही अधिकृत क्षेत्र को छोड़), पटियाला और संगरूर जिले को भौगोलिक क्षेत्र निर्धारित किया गया है।

टोरेंट गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने प्रैस कांफ्रैंस में बताया कि लोकल सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नैटवर्क को विकसित करने की दिशा में विभिन्न संस्थाओं की वचनबद्धता के अनुसार पंजाब में 13,57,664 घरेलू पी.एन.जी. कनैक्शन और 152 सी.एन.जी. स्टेशनों को सितम्बर 2026 तक 8 वर्ष की अवधि में स्थापित कर दिया जाएगा। पंजाब में इस कार्य पर 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा जिससे 2610 किलोमीटर स्टील पाइप लाइंस बिछाकर 5,20,200 घरेलू पी.एन.जी. कनैक्शन और 54 सी.एन.जी. स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *