पंजाब विद्यालय शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की 10वीं परीक्षा में हिस्सा लेने वाला करीब हर दूसरा छात्र फेल रहा है। हालांकि छात्रों की तुलना में छात्राओं ने काफी अच्छा किया है।
आज जारी परिणाम के अनुसार परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 2,11,521 छात्रों में से सिर्फ 1,10,655 ही सफल हुए। छात्रों की सफलता का कुल प्रतिशत 52.31 है। वहीं कुल 1,56,774 छात्राओं में से 1,08,380 छात्राओं को इस परीक्षा में सफलता मिली। छात्र और छात्राओं को मिलाकार परीक्षा पास करने का कुल प्रतिशत 59.47 फीसदी रहा। वहीं, 2016 तथा 2017 में सफलता का प्रतिशत क्रमश : 72.25 फीसदी और 57.50 रहा था।
पीएसईबी के प्रवक्ता ने बताया कि 10 वीं की परीक्षा में इस साल 3,68,295 विद्याॢथयों ने हिस्सा लिया था। हरिकिशन साहिब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना के छात्र गुरप्रीत सिंह ने इस परीक्षा में 98 फीसदी अंक लाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं कपूरथला की शिशु मॉडल हाई स्कूल की जसमीन कौर ने 97.85 फीसदी अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर कब्जा किया। फतेहगढ़ साहिब की गुरू नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पुनीत कौर ने 97.69 फीसदी अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा में सरकारी विद्यालयों के विद्याॢथयों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा क्योंकि कुल 57.85 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए।