PSEB 10th Result 2019 जारी होगा आज, विद्यार्थी एक क्लिक करके यहां देख सकेंगे नतीजे
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB)10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सुबह साढ़े 11 बजे बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत द्वारा दसवीं कक्षा की मेरिट घोषित की जाएगी। इसके बाद ही विद्यार्थी रिजल्ट जान पाएंगे।
बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, जो रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, वह विद्यार्थियों की तुरंत जानकारी के लिए है। अगर इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। बोर्ड द्वारा बाद में विद्यार्थियों की मार्कशीट भी जारी की जाएगी।
पंजाब बोर्ड ने 15 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। इस बार करीब साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। साल 2018 में 10वीं में कुल 59.47 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। 2017 में 57.50 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे। 12वीं में कुल 65.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इस बार परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल रहित बनाने के सभी आवश्यक प्रयास किए गए थे। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर जाकर बोर्ड के चेयरमैन द्वारा खुद चेकिंग की गई थी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई की तर्ज पर कई तरह के इंतजाम किए गए थे।
ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम
– www.pseb.ac.in पर लॉग इन करें।
– इसके बाद PSEB Class 10 Results 2019 या फिर PSEB Class 10 Matriculation Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर और मांगी गई दूसरी जानकारी दर्ज करें।
– इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। रिजल्ट डिसप्ले हो जाएगा।
– इसको डाउनलोड कर लें। प्रिंट आउट भी लेकर रख लें।