Water Wasting

Punjab, Chandigarh The Most Water Is Wasting

पानी बरबाद करने के मामले में पंजाब देश में से सबसे आगे है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले समय में यह राज्य बहुत बड़े जल संकट की चपेट में आ जाएगा। यह खुलासा भू-गर्भ जल बोर्ड के हालिया सर्वे में हुआ है। बोर्ड ने पंजाब में 300 मीटर गहराई तक जल का सर्वे कराया है। सर्वे में पाया गया है कि कृषि प्रधान राज्य होने के कारण पंजाब ने पानी के मामलो में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। राज्यों के लगभग सभी जिलों में पानी की बरबादी एक जैसी ही हो रही है।

आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में करीब 80 प्रतिशत पानी जमीन के नीचे से और 20 प्रतिशत नदियों या फिर नालों से निकल कर खेती के कामों में इस्तेमाल किया जाता है। पंजाब में इस समय 14.1 लाख ट्यूबवैल हैं। चंडीगढ़ की बात करें तो यहां साल 2005 में औसत भू-गर्भ पानी का स्तर 34 मीटर था, जो कि अब 10 मीटर नीचे जा कर 42 मीटर हो गया। हर साल शहर का पानी का स्तर 1.5 मीटर नीचे खिसक रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *