आसपास के पहाड़ी इलाकों में तीन दिन से हो रही बारिश व तेज हवाओं ने ठिठुरन पैदा की हुई है लेकिन चंडीगढ़ में बादलों के बावजूद बीच-बीच में तीखी धूप के चलते तापमान 40 डिग्री सैल्सियस के पार पहुंच गया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 मई को चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में बारिश होगी, जिसके बाद ही गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। 22 और 23 मई को हालांकि बादल छाएंगे मगर गर्मी और बढ़ेगी। दो दिन और तापमान 40 के पार रहने के आसार दिख रहे हैं। शहर में मंगलवार का अधिकतम तापमान 40.6 व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सैल्सियस रहा।