राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया का मैच देखने वाले भारत के पहले शासनाध्यक्ष बन गए। कोविंद शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच देखने के लिए कुछ देर के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पहुंचे थे। वह विदेश में स्टेडियम से क्रिकेट मैच देखने वाले देश के पहले राष्ट्रपति हैं।
हालांकि लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते मेलबर्न में खेला गया दूसरा टी-20 मैच रद्द हो गया। भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया। इस तरह तीन टी-20 मुकाबलों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त बरकरार है।
मैच पहली बार उस वक्त रोकना पड़ा, जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बना चुकी थी। बारिश रूकने के बाद मैच 19 ओवर का कर दिया गया और डकवर्थ लुईस के आधार पर भारत को 19 ओवर में 137 रन का लक्ष्य मिला। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा।