Samsung ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला नया फ्लिप स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

Samsung ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला नया फ्लिप स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने पिछले साल चीन में अपना डब्ल्यू2017 फ्लिप फोन लॉन्च किया था। और अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसका अपग्रेडेड वेरिएंट Samsung SM-G9298 पेश कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि, सैमसंग जी-9298 उर्फ लीडर 8 में पिछले डब्ल्यू2017 की तुलना में ज़्यादा दमदार प्रोसेसर और बेहतर कैमरा दिया गया है। फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

नए डुअल-सिम (हाइब्रिड) सैमसंग एसएम-जी9298 में एक 4.2 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो एक अंदर की तरफ़ और एक बाहर की तरफ़ है। स्मार्टफोन में एक क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जिसके दो कोर 2.15 गीगाहर्ट्ज़ पर और दूसरे दो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलते हैं। सैमसंग एसएम-जी9298 में 4 जीबी रैम है।

कैमरे की बात करें तो, सैमसं एसएम-जी9298 में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी लेने के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग एसएम-जी9298 में 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, माइक्रो यूएसबबी, यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में एक 2300 एमएएच की बैटरी है जिससे 68 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। सैमसंग जी-9298 का डाइमेंशन 130.2×62.6×15.9 मिलीमीटर और वज़न 235 ग्राम है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सैमसंग पे, एस वॉयस और सिक्योर फोल्डर हैं।

सैमसंग-जी9298 में मौज़ूद दूसरे सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप है। सैमसंग ने जहां स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फोन को जल्द देश में चाइना मोबाइल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

सैमसंग एसएम-जी9298

डिस्प्ले
4.20 इंच
बैटरी क्षमता
2300 एमएएच
प्रोसेसर
1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
फ्रंट कैमरा
5 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन
1080×1920 पिक्सल
रैम
4 जीबी
स्टोरेज
64 जीबी
रियर कैमरा
12 मेगापिक्सल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *