SC ने आज CBSE को कड़ा निर्देश जारी कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज CBSE को निर्देश जारी करते हुए साफ कहा है कि आने वाले वर्षों में NEET की परीक्षा का प्रश्नपत्र हर भाषा में एक जैसा होगा। आपको बता दें कि मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रांस टेस्ट) को लेकर पहले ही कई बातें सामने आ रही थी और अब SC ने आज CBSE को कड़ा निर्देश जारी कर दिया है।
कोर्ट ने बोर्ड से साफ कहा है कि NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों को अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्नपत्र की तरह ही दूसरे भाषाओं के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि इस मामले में सीबीएसई ने भी अपने तर्क सामने रखे। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए एक एफिडेविट जमा करने का निर्देश दिया है।