kangra alert in himachal

Seven Suspected Terrorist Seen In Kangra Alert In Himachal

पंजाब से सटे हिमाचल के कांगड़ा जिले में एक छात्र ने बस में सात संदिग्ध देखा। इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। छात्र ने सफर के दौरान साथ बस में बैठे इन संदिग्धों की सूचना बाकायदा धर्मशाला थाने में दी। छात्रा का दावा है कि पठानकोट से धर्मशाला आ रही जिस बस में वह बैठा, उसमें सात संदिग्ध लोग सवार थे।

छात्र ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को वह एचआरटीसी बस में शाहपुर से बैठा। बस की पिछली सीट पर सात संदिग्ध लोग बैठे हुए थे। वह भी उनके साथ बैठ गया और अपने काम से गगल में उतर गया।

इसके बाद उसके व्हाट्सएप नंबर पर उसके दोस्त ने एक मेसेज भेजा। इसमें दिल्ली में 7 आतंकवादियों के ग्रुप की एंट्री को लेकर एक ऑडियो और फोटो था। छात्र का दावा है कि बस में बैठे सात संदिग्धों में से एक का चेहरा व्हाट्सएप पर भेजे फोटो से हूबहू मिलता था।

एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि छात्र के बयानों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *