SP ऑफिस के बाहर 100 महिलाओं ने की सुसाइड की कोशिश, वजह चौंकाने वाली
एसपी और पुलिस कर्मियों के हाथ पैर उस समय फूल गए, जब ऑफिस में करीब 100 महिलाएं आकर सुसाइड करने की कोशिश करने लगी। वजह चौंकाने वाली निकली।
घटना हरियाणा के फतेहाबाद की है। कॉ-आपरेटिव बैंक के अधिकारियों और सोलर एनर्जी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में कार्यवाही ना होने से नाराज सौ के करीब गांव अयालकी की महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची गई। यहां एक महिला ने स्प्रे पीकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन ऐन मौके पर पुलिसकर्मियों ने उससे बोतल छीन ली, वरना बवाल हो जाता।इस घटना से एक बार लघुसचिवालय स्थित पुलिस मुख्यालय पर हड़कंप मच गया और पुलिस कर्मचारियों ने इसके बाद अयालकी की इन महिलाओं की मुलाकात जिले के नए पुलिस कप्तान कुलदीप यादव से करवाई। एसपी यादव ने महिलाओं को निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया लेकिन महिलाएं इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं दिखी और उन्होंने जल्द ही कॉआपरेटिव बैंक का घेराव करने का ऐलान किया है।अयालकी की इन महिलाओं का नेतृत्व कर रही राजबाला, किरण, लखविंद्र कौर, रेशमा देवी आदि ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उनके गांव अयालकी में तरबस एनर्जी नामक एक सोलर कंपनी ने प्लांट लगाया था, वो और उनके साथ गांव की तकरीबन सौ औरतों को वहां पर बतौर सहायक की नौकरी दी गई। न महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के मालिकों ने इसके लिए उन्हें 55 सौ रूपए प्रति माह वेतन देने की बात कही और वेतन कॉपरेटिव बैंक के खाते में डालने को कहा। उन्हें कहा गया कि जिन महिलाओं का खाता नहीं है, उन्हें बैंक का खाता कंपनी खुलवाकर देगी और उन महिलाओं से उनके कागजात लेकर उनका खाता खुलवा दिया गया।