जीरकपुर-शिमला हाईवे पर बलटाना लाइट प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार कार ने बुलैट बाइक को चपेट मेें ले लिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे और बलटाना में डी.जे. पार्टी से घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद कार तीन-चार बार पलटी। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकले। एक मृतक की पहचान मुबारकपुर के गांव पडवाला के बहादुर सिंह (29) के तौर पर हुई है, जबकि दूसरा मोरनी का रहने वाला था।
रॉन्ग साइड से आ रहे थे बुलैट सवार
बहादुर सिंह पंजाब कैमिकल फैक्टरी में काम करता था। वह शादीशुदा था व उसकी दो बेटियां हैं। रात 12:30 बजे मृतक के परिजन थाने पहुंचे। बहादुर के पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं। गांव का नंबरदार कुलदीप और मृतक का भाई भूपिंदर सिंह जोकि बैस्ट प्राइस में काम करता है, रात को थाने पहुंचे। ढकौली थाने के पवन कुमार केस की जांच कर रहे हैं। देर रात पुलिस ने कार को कब्जे मेें ले लिया था और केस दर्ज कर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कार पंचकूला की तरफ से आ रही थी और फ्लाईओवर से उतरी ही थी कि रॉन्ग साइड से आ रहा बुलैट बाइक सामने आ गया।