दो सबसे ताकतवर टीम चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज, कब-कहां-कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूके अंबाती रायुडू अपने बल्ले से जवाब देना चाहेंगे जब शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई इंडियन टी-20 लीग के 33वें मैच में बुधवार को हैदराबाद से खेलने उतरेगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। ऐसे में रायुडू का विश्व कप टीम से बाहर रहना एकमात्र निराशा का सबब है। हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक जमाकर फार्म हासिल किया। एक समय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प माने जा रहे रायुडू टीम से बाहर होने की हताशा हैदराबाद पर उतारने को बेताब होंगे।
कब खेला जाएगा हैदराबाद-चेन्नई के बीच मुकाबला?
हैदराबाद-चेन्नई के बीच मुकाबला आज यानी 17 अप्रैल (बुधवार) को खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच?
भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे टॉस होगा और 8 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
कहां होगा हैदराबाद-चेन्नई के बीच मैच?
हैदराबाद-चेन्नई के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
हैदराबाद-चेन्नई के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।
कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
हैदराबाद-चेन्नई के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं