Terrorist Zakir Musa

Terrorist Zakir Musa Cousin In Chandigarh, Security Agency On High Alert

24 नवंबर से 28 नवंबर के बीच आतंकी जाकिर मूसा का कजिन इश्यिाक राठेर चंडीगढ़ आया था। इस बात का पता लगते ही यूटी पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अब ये जानने के प्रयास में जुटी है कि 26 वर्षीय इश्यिाक राठेर चंडीगढ़ में कहां व किस मकसद से आकर रहा।

आईबी से इनपुट है कि इश्यिाक राठेर जेएंडके में महिंद्रा फाइनेंस ऑटोमोबाइल सर्विस से किसी ट्रेनिंग के लिए दस दिन के लिए चंडीगढ़ आया था। लेकिन वह करीब चार-पांच दिन बाद ही वापिस लौट गया। अब यूटी पुलिस के सीआईडी विंग समेत अन्य यूनिट्स यह पता लगाने में जुटी हैं कि इश्यिाक राठेर शहर में कहां ठहरा और किन लोगों से मिला।

यह जानने के प्रयास भी किए जा रहे हैं कि उसे महिंद्रा फाइनेंस ऑटोमोबाइल सर्विस ने ही किसी ट्रेनिंग पर भेजा था या वह स्वयं अपने किसी काम से चंडीगढ़ पहुंचा था। आईबी से मिली इस सूचना के बाद यूटी पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने सभी डीएसपी और थाना एसएचओ को उनके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पीजी, धर्मशालाएं, होटल, गेस्ट हाउस, क्लब और विशेष रूप से कश्मीरी सराय में चैकिंग के निर्देश दिए हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों में नाकेबंदी करने के निर्देश

बापूधाम कॉलोनी और बुड़ैल जैसे क्षेत्रों को विशेष रूप से खंगालने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में नाकेबंदी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा बीट पुलिस स्टाफ समेत अन्य कर्मियों को आतंकी जाकिर मूसा की फोटो अधिक से अधिक वायरल करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूटी पुलिस सभी सार्वजनिक स्थलों सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के अलावा भीड़ भीड़ वाले स्थान, एलांते मॉल, पंजाब विश्वविद्यालय, जंगली क्षेत्र, मौलीजागरां, मलोया, सेक्टर-39, सेक्टर-43, सारंगपूर और कैंबवाला व अन्य जगहों पर सर्च में जुटी है। दुर्गम स्थलों पर घोड़ा पुलिस को गश्त करने को निर्देश हैं।

थाना पुलिस ने खंगाला होटल

इस इनपुट के बाद सेक्टर-3 थाने के पुलिसकर्मियों ने चैकिंग अभियान चलाया। थाना एसएचओ इंस्पेक्टर नीरज सरना अन्य पुलिसकर्मियों समेत सेक्टर-8 स्थित होटल आइकॉन पहुंचे। उन्होंने होटल स्टाफ से पूछताछ करने सहित रिकॉर्ड रजिस्टर खंगाला। साथ ही होटल के विभिन्न हिस्सों में सर्च की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *