नए साल पर चंडीगढ़ भयंकर सर्दी की चपेट में आने वाला है। जहां अभी तक दिन में निकलने वाली कड़क धूप लोगों को बर्फीली हवाओं और ठिठुरन से थोड़ी राहत दे रही है, वहीं नए साल के शुरू होते ही यानी 1 जनवरी को ही पूरा शहर बादलों के आगोश में रहेगा। मौसम विभाग के डायरैक्टर सुरिंद्र पॉल के अनुसार 1 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
खासतौर से पंजाब-हरियाणा में हल्की बारिश की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के डायरैक्टर सुरिंदर पॉल ने बताया कि पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते चंडीगढ़ में लोग ठिठुर रहे हैं। फिलहाल इनसे राहत नहीं मिलेगी और 15 जनवरी तक लोगों को बर्फीली हवाओं की मार सहनी पड़ेगी। हालांकि कोहरा फिॅलहाल कम ही रहेगा।