मोरनी खंड की थापली पंचायत कुभवाला गांव के निकट घग्गर नदी में शुक्रवार दोपहर को नदी में नहाने उतरे मनीमाजरा व दड़वा के दो नेपाली युवकों की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मनीमाजरा व चंडीगढ़ के आठ-दस दोस्त मोरनी घूमने गए थे, जिस कारण गर्मी से राहत पाने के लिए कुभवाला गांव के निकट नदी के कुंड में उतर गए। नदी में नहाने गए चंद्र थापा पुत्र नर बहादुर (38) निवासी मनीमाजरा व राजकुमार पुत्र बल बहादुर निवासी दड़वा (35) अपने दो भाईयों व मित्रों के साथ गए थे।
सभी दोस्त थापली के पास कुभवाला गांव के निकट नदी में पानी के बड़े कुंड में उतर गए। जब दोनों युवक डूबने लगे तो उनके भाई इंद्र कुमार व देव बहादुर ने गांव वालों के साथ मिलकर उन्हें पानी से निकाला। गांव के सरपंच सुनील शर्मा को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथी युवकों ने दोनों को सैक्टर-6 के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया।
कुछ देर बाद यहां जाम छलका रहे थे लोग :
मौके पर मोरनी पुलिस चौंकी इंचार्ज धूम सिंह व रघुबीर सिंह ने मुआयना किया व जांच की। जहां हादसा हुआ, उसके कुछ देर बाद ही यहां युवक जाम छलकाते नजर आए। हर साल यहां डूवबने से कई मौतें हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस द्व्रारा यहां कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए।
ग्रामीण घनश्याम दास, पंचायत समिति सदस्य कर्ण सिंह ने बताया की यहां गर्मी का मौसम शुरू होते ही हर साल बाहरी युवक नदी किनारे बैठकर शराव पीते हैं और नदी के गहरे कुंड में नहाने लगते हैं, जब स्थानीय लोग इन्हें समझााने का प्रयास करते हैं, तो वे ग्रामीणों से मारपीट तक करने पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस द्वारा यहां गर्मी के मौसम में नदी किनारे पुलिस की जिप्सी या एक कर्मी की ड्यूटी लगाई जाती थी, मगर इस बार ऐसा नही किया गया। अगर यहां पूलिस कर्मी मौजूद होता तो शायद हादसा टल जाता।