सोमवार देर रात पंचकूला से जीरकपुर लौट रहे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों नौजवानों की मौत हो गई, जिनके शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। उधर, हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक अपनी गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके नंबर को आधार बनाते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान बहादुर सिंह (29) निवासी गांव पंडवाला (डेराबस्सी) और देव दत्त (25) निवासी चंडीमंदिर, पंचकूला के रूप में हुई है।
ढकोली पुलिस थाना के एसएचओ अमृतपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि भूपिंदर सिंह, बहादुर सिंह और देव दत्त तीनों सोमवार रात करीब 11 बजे पंचकूला से जीरकपुर के लिए निकले थे। भूपिंदर सिंह हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर अकेला सवार था, जो उनसे काफी आगे चल रहा था। जबकि बहादुर सिंह और देव दत्त बुलेट मोटरसाइकिल पर उसके पीछे आ रहे थे।
जांच अधिकारी ने बताया कि जीरकपुर में दाखिल होने के बाद हाईवे पर स्थित शगुन होटल के पास पहुंचे तो पिछली तरफ से पंचकूला से आ रही एक तेज रफ्तार (मारूति-सुजुकी इगनिज) कार ने बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बुलेट मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सीधा रेलिंग से और उस पर सवार दोनों नौजवानों का सिर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए डेराबस्सी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बहादुर ने बीच रास्ते में और देव दत्त ने जीएमसीएच-32 में तोड़ा दम
एसएचओ अमृतपाल सिद्धू ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए नौजवानों को इलाज के लिए पहले डेराबस्सी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डेराबस्सी पहुंचने से पहले ही रास्ते में बहादुर सिंह दम तोड़ दिया, जिसको डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि देव दत्त की हालत को देख डाक्टरों ने उसे जीएमसीएच-32 के लिए रेफर किया, परन्तु यहां पहुंचने के बाद शुरू हुए इलाज के दौरान देव दत्त की भी मौत हो गई।
मंगलवार को हुआ पोस्टमार्टम, उसके बाद परिजनों को सौंपे शव
जांच अधिकारी अमृतपाल सिद्धू ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। मृतक नौजवानों के परिजनों से शिनाख्त वेरीफाई होने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया। बहादुर सिंह का सिविल अस्पताल डेराबस्सी और देव दत्त का जीएमसीएच-32 में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद दोनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया।