आई.टी. पार्क थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर मोहाली और चंडीगढ़ में दर्ज वाहन और घर में चोरी के 4 केस सुलझाए हैं। आरोपियों की पहचान धनास निवासी सुमित और राजू के तौर पर हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 3 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा, 1 टैब, घरेलू सामान से भरे बैग व 2500 रुपए की नकदी बरामद की है। सुमित के खिलाफ पहले सैक्टर-36 थाने में एक केस दर्ज है।
मनीमाजरा निवासी प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि 2 अज्ञात युवकों ने उनके घर में रखा एक टैब, 4 हजार रुपए और सामान से भरे बैग चोरी किए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने शास्त्री नगर स्थित मच्छी मार्केट के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान 2 युवकों की तलाशी ली गई, तो उनसे प्रकाश के घर से चोरी किया आधार कार्ड बरामद हुआ।
जांच में सामने आया कि 2 मोटरसाइकिल आरोपी सुमित ने सैक्टर-19 और मोहाली से चोरी किए थे, जबकि एक एक्टिवा उसने किशनगढ़ से चोरी किया था। राजू ने भी जांच के दौरान बताया कि एक मोटरसाइकिल उसने किशनगढ़ से चोरी किया था।